उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: ढाई करोड़ कीमत की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार - महराजगंज में तस्कर गिरफ्तार

यूपी के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवानों ने ढाई करोड़ कीमत के साथ चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है.

ढाई करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
ढाई करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 4:43 PM IST

महराजगंज:जिले के भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवानों ने मुखबिर की सूचना पर 6 किलो 200 ग्राम चरस के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ बताई जा रही है.

जानकारी देते राजू कुमार शाव, पुलिस उपाधीक्षक.

पुलिस ने श्यामकाट बगीचे के पास घेराबंदी कर नेपाल से अवैध रास्ते द्वारा भारत लाई जा रही चरस को नेपाली तस्कर के पास से बरामद किया है. पकड़ा गया 33 वर्षीय नेपाली युवक सोमबहादुर मंगलापुर रूपंदेही जिले का निवासी बताया जा रहा है.

डिप्टी एसपी राजू कुमार शाव ने बताया कि बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं और सूचना मिलने पर की गई कार्रवाई में तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से 6 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गई है. वहीं पुलिस पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज रही है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details