महराजगंज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिसवा मुंशी गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चा घर के पास बगीचे से अकेले घर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेरकर नोचना शुरू किया तो मासूम बदहवास होकर गिर पड़ा. आवारा कुत्तों के झुंड के बीच मासूम को देख बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़ने लगे. तभी एक आवारा कुत्ता मासूम का गला पकड़ कर खींचते हुए भागने लगा. इससे मासूम बुरी तरह से घायल हो गया. किसी तरह उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, 6 वर्षीय मासूम राजन अपनी मां रुक्मणी और 2 वर्ष के छोटे भाई के साथ ननिहाल आया हुआ था. मासूम राजन गांव के पास बगीचे में आम बीनने गया था. साथ में उस समय परिवार के लोग भी थे. वापस आते समय राजन अन्य बच्चों के साथ बगीचे में ही खेलने और आम बिनने के लिए रुक गया, जहां से उसके परिजन घर चले आए. थोड़ी देर बाद राजन भी बागीचे से अकेले घर आने लगा. रास्ते में आवारा कुत्तों का झुंड मासूम राजन को घेर लिया और चारों तरफ से उसे नोचने लगे. इसके बाद मासूम राजन बदहवास होकर गिर गया.