महराजगंज: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू का एलान किए जाने का असर दिख रहा है. सुबह सात बजे से ही कस्बे में दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
महराजगंज में जनता कर्फ्यू का दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - महाराजगंज खबर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान पर महराजगंज में रविवार को जनता कर्फ्यू देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से घर पर ही जनता कर्फ्यू की अपील की थी.
महराजगंज में जनता कर्फ्यू का दिखा असर.
जनता कर्फ्यू को लेकर आज यानी रविवार को जिले के विभिन्न कस्बों में बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, टेक्सी स्टैंड, होटल और चाय पानी की दुकान पर सुबह से ही सन्नाटा छाया हुआ है. कोरोना वायरस की दहशत और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी लोग गंभीर और सजग दिखाई दे रहे हैं. साफ-सफाई के साथ-साथ मास्क और सेनिटाइजर लगाकर लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का भी प्रयास कर हैं और लोग एक दूसरे को भी जागरुक भी कर रहे हैं.