उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपों से रोशन हुआ इंडो-नेपाल बॉर्डर, SSB ने डॉक्टरों का जताया आभार - ssb soldiers lit lamps

पूरा देश रविवार रात 9 बजे जगमगा उठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोगों ने एकजुटता का संदेश देते हुए अपने घरों और बालकनियों में दीपक जलाए. वहीं रात के 9 बजते ही पूरा इंडो-नेपाल बॉर्डर मोमबत्तियों और दीपों से रोशन हो गया.

9 बजे रोशनी से जगमगया इंडो-नेपाल बॉर्डर.
9 बजे रोशनी से जगमगया इंडो-नेपाल बॉर्डर.

By

Published : Apr 6, 2020, 8:11 AM IST

महराजगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार की रात 9 बजते पूरा देश दूधिया रोशनी से जगमगा उठा. देश भर में एकजुटता का संदेश देते हुए घरों की लाईटें बुझाकर घरों और बालकनियों में दीपक जलाए. वहीं भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने दीपक और मोमबत्ती जलाकर कोरोना वायरस महामारी से निपटने में दिन रात लगे डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

9 बजे रोशनी से जगमगया इंडो-नेपाल बॉर्डर.
9 बजे रोशनी से जगमगया इंडो-नेपाल बॉर्डर.

9 बजे रोशनी से जगमगाया इंडो-नेपाल बॉर्डर

सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस के जवानों ने ठीक 9 बजे बॉर्डर पर दीपक जलाकर लोगों को कोरोना जैसे बीमारी के प्रति जागरूक भी किया. जैसे ही घड़ी की सुई ने 9 बजाए वैसे ही लोगों का उत्साह देखने को मिला. लोग अपने घरों के बाहर और बालकनियों में आकर दीपक जलाने लगे. दीपक जलाने में भूतपूर्व सैनिक भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने अपने परिजनों के साथ दीप जलाकर इस आपदा से युद्ध लड़ रहे योद्धाओं को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details