महराजगंज:जिले के घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक को पहली पत्नी के लिए दूसरी पत्नी को छोड़ना उस समय भारी पड़ गया, जब कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क पर पति को देख दूसरी पत्नी चप्पलों से पीटने लगी. यही नहीं दूसरी पत्नी ने बीच बचाओ करने आए सास-ससुर को भी पीटा. लगभग आधे घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा को लोग सड़क पर देखते रहे. लेकिन किसी ने बीच-बचाव की जहमत नहीं उठाई.
बता दें कि घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला से शादी कर ली. फिर बाद में पहली पत्नी के लिए दूसरी पत्नी को छोड़ दिया. सोमवार को पति-पत्नी अपने परिजनों के साथ परिवार न्यायालय आए थे. जहां विवाह में हुए लेन-देन का हिसाब और सामान वापसी होनी थी. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
जानकारी देते पुलिस अधिकारी. दूसरी पत्नी ने पति को चप्पल से पीटा
बताया जा रहा है कि अपनी पत्नी से अनबन होने के बाद युवक ने साल भर पहले ही कोठीभार थाना क्षेत्र की एक महिला से शादी कर लिया था. इस बीच पहली पत्नी से उसका संबंध ठीक हो गया. तब उसने दूसरी पत्नी को तलाक की अर्जी दे दी. तलाक की बात सामने आने के बाद दूसरी पत्नी ने पति के साथ जमकर मारपीट की.
लोगों ने शांत कराया झगड़ा
सोमवार को कलेक्ट्रेट पारिवारिक न्यायालय पहुंचे पति- और दूसरी पत्नी का आमना सामना हो गया. इस दौरान किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद दूसरी पत्नी और पति में मारपीट शुरू हो गई. लगभग आधे घंटे बाद इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के बाद लोगों ने झगड़ा शांत कराया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पक्ष थाने पर आया था, लेकिन उन्हें मारपीट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.