महराजगंज:प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. जिले में 14 दिनों के इलाज के बाद छह जमाती कोरोना संक्रमितों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव तो सभी को डिस्चार्ज किया जाएगा.
इन लोगों की तीसरी रिपोर्ट भी सामान्य आई तो मिठौरा सीएचसी में भर्ती इन सभी मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा. वहीं इन छह संक्रमितों के साथ क्वारंटाइन किए गए इनके साथ मरकज से लौटे 15 जमातियों की दूसरी रिपोर्ट भी सामान्य आई है, जबकि चार नए नमूने भी जांच में सामान्य पाए गए.
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा इंद्रदत्त, कमरिया खुर्द और पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर कुर्थिया और विशुनपुर फुलवरिया गांव के 21 लोग 21 मार्च को दिल्ली मरकज से जिले में लौटे थे, जिनको महिला जिला अस्पताल में बने क्वारंटीन वार्ड में एक अप्रैल को भर्ती किया गया था. जांच में इनमें से छह कोरोना संक्रमित निकले थे, जिन्हें इलाज के लिए जगदौर स्थित मिठौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया किया गया था, जबकि अन्य 15 को महिला जिला अस्पताल के क्वारंटीन में रखा गया.