महाराजगंज:जिले में एसडीएम द्वारा पीड़ित महिला से अभद्रता और हाथापाई करने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामले में जिला प्रशासन के आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
एसडीएम ने की पीड़िता से हाथापाई , वीडियो वायरल - sdm miss behave with victim video viral
जिले में एसडीएम द्वारा पीड़ित महिला से अभद्रता और हाथापाई करने का मामला सामने आया है. वहीं इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
जिले के निचलौल विकासखंड क्षेत्र के लोहरौली गांव स्थित पंचायत भवन पर गुरुवार को एसडीएम की अध्यक्षता में चौपाल लगाई गई थी. पंचायत में सीमांकन का पत्थर उखाड़ने के मामले में पीड़ित की शिकायत पर एसडीएम ने चार लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए थे. जिस पर पुलिस ने गांव में मौजूद एक व्यक्ति को पकड़कर थाने लेकर आई.
वहीं पंचायत में गांव की एक महिला ने एसडीएम को प्रार्थना दिया. पीड़िता का प्रार्थना पत्र देखे बिना ही एसडीएम का पारा चढ़ गया और पीड़ित महिला से अभद्रता करते हुए हाथापाई करने लगे. किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.