महराजगंजःउत्तर प्रदेश सरकार हत्या जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लाखों उपाय कर रही है, लेकिन अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. घटना महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने महुअवा चौराहे पर सपा नेता जितेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए.
सपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या. बताया जाता है कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लगातार कई राउंड फायर किए, जिससे सपा नेता और उनका साथी को गोली लगने से घायल हो गए. इलाज के दौरान सपा नेता जितेन्द्र यादव की मौत हो गई, जबकि घायल साथी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस के अनुसार, सपा नेता जितेंद्र यादव की पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है. जितेंद्र यादव पर पहले भी हमला हो चुका था. मृतक की पत्नी बबिता यादव ने आरोप लगाया कि उसके पति पर पहले हमला होने के बावजूद भी उन्हें कोई पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई. मृतक की पत्नी ने बीजेपी विधायक बजरंगी पर हत्या का आरोप लगाया है.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि गांव में पुरानी रंजिश के चलते ये हत्या हुई है. मृतक की पत्नी की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.