महराजगंज: जिले के सोहगीबरवा वन प्रभाग में विभाग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से सागौन के पेड़ काटने का खुलासा हुआ है. प्रशासन और वन विभाग की छापेमारी में कुल 56 पेड़ से काटे हुए कुल 168 बोटा लकड़ी बरामद की गई. हालांकि जानकारी पर वन दारोगा पर कार्रवाई की गई है.
महाराजगंज में अवैध कटान की बड़ी खेप बरामद, वन दारोगा को नोटिस जारी - sakhu tree wood
महराजगंज जिले में वन विभागकर्मियों और वन दारोगा के सागौन पेड़ की लकड़ी की तस्करी करने का खुलासा हुआ है. प्रशासन की छापेमारी में कुल 56 पेड़ से काटे हुए 168 बोटा लकड़ी बरामद की गई. वहीं मामले पर दारोगा और एसडीओ को नोटिस जारी किया गया है
168 बोटा लकड़ी बरामद
मामला जिले के निचलौल रेंज के लेदी धेसो व सेखुई का है. लेदी धेसो फॉर्म के सोहंगिबरवा वन्य जीव प्रभाग की रखवाली करने वाले वन विभाग के कुछ अफसर व वनकर्मी मिलकर बड़े पैमाने पर सागौन के पेड़ की लकड़ी काटकर तस्करी करते थे. प्रशासनिक छापेमारी के दौरान फॉर्म से 168 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की गई. रेंजर ने बताया कि बिना परमिट के 56 पेड़ काटकर 168 बोटा बनाकर छिपाया गया था. आरोपियों पर वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आरोपियों पर कार्रवाई
डीएफओ पुष्प कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेंजर को हटा दिया है. एसडीओ के खिलाफ स्पष्टीकरण का नोटिस देते हुए हल्के के वन दारोगा के खिलाफ आरोप पत्र बनाया गया. वहीं डीएफओ ने बताया कि निचलौल रेंज के लेदी धेसो 156 और सेखुई में भी 210 बोटा लकड़ी बरामद हुई है, जिसके बाद तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.