महराजगंज: कोरोना वायरस बड़ी तेजी से दुनिया भर के देशों में फैल रहा है. जिससे लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. वहीं आजकल सोशल मीडिया पर बॉयलर चिकन में कोरोना वायरस पाए जाने की बात कही जा रही है.
कोरोना वायरस के बारे में सोशल मीडिया पर भी जानकारियां दी जा रही हैं. जिसमें कुछ लोग सही जानकारियां दे रहे हैं तो कुछ बॉयलर चिकन में इस वायरस के पाए जाने की बात कह रहे हैं. अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
जानकारी देते डॉ. एके रॉय. इस बारे में महराजगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एके रॉय ने बॉयलर चिकन में वायरस पाए जाने की बात को एक सिरे से नकार दिया है. उन्होंने बताया कि इस तरह की बातें अफवाह हैं क्योंकि कहीं भी इसकी वैज्ञानिक रिपोर्ट जारी नहीं की गई है.
डॉ. एके रॉय ने बताया कोरोना वायरस से बचाव के लिए सिर्फ सर्जिकल मास्क ही काफी नहीं है. कई लोगों का मानना है कि सर्जिकल मास्क का उपयोग संक्रमण के जोखिम को रोक सकता है, लेकिन यह सच नहीं है. मेडिकल मास्क के उपयोग से इस इंफेक्शन का जोखिम भले ही कम हो जाए, लेकिन ये इसका उपाय नहीं है. इस बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि N95 मास्क का ही इस्तेमाल करें, जो आसानी से उपलब्ध है.