उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदान में लगता है बाएं हाथ की अंगुली पर निशान, नहीं हो अंगुली तो जानिए क्या है प्रावधान

निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार अगर आप के बाएं हाथ की पहली अंगुली किसी कारणवश नहीं है. तो उसके बाद वाली अंगुली पर स्याही लगाकर मतदान कराया जा सकता है. अगर अन्य अंगलियां या पूरा हाथ नहीं है तो फिर दाहिने हाथ की पहली अंगुली पर स्याही लगाकर मतदान किया जा सकता है.

By

Published : Apr 29, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 7:51 AM IST

अगर नहीं है बाएं हाथ की पहली ऊंगली तो मतदान में स्याही लगाने के ये हैं नियम.

लखनऊ: अगर आप मतदान के लिए जा रहे हैं और पूर्व में हुई किसी दुर्घटना या घटना में आपके बाएं हाथ की पहली अंगुली कट गई है तो आप मतदान से वंचित नहीं रह सकते हैं. चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार बाएं हाथ की पहली अंगुली पर मतदान से पहले स्याही लगाए जाने की व्यवस्था निर्धारित की गई है. लेकिन अगर आप के बाएं हाथ की पहली अंगुली नहीं है तो फिर उसके बाद की अंगुली पर स्याही लगाकर मतदान किया जा सकता है.

अगर नहीं है बाएं हाथ की पहली ऊंगली तो मतदान में स्याही लगाने के ये हैं नियम.

व्यक्ति का बाएं हाथ की पहली अंगुली या अन्य अंगुलियां नहीं रहती है. कई लोग ऐसे भी हैं जिनका बायां हाथ भी कटा हुआ रहता है. ऐसे लोगों के लिए भी मतदान की व्यवस्था निर्धारित की गयी है.

राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने ईटीवी भारत को मतदान के दौरान हाथ की अंगुलियां न होने पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार बाएं हाथ की पहली उंगली पर स्याही लगाने की व्यवस्था की गई है. लेकिन अगर पहली उंगली नहीं है तो अन्य उंगलियों पर स्याही लगाकर मतदान हो सकता है.

राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी भी कहते हैं कि इसके लिए पूरी व्यवस्था निर्धारित है. पहली उंगली नहीं होने पर उसके बाद की उंगली पर स्याही लगाकर मतदान किया जा सकता है. उंगली नहीं होने पर मतदान नहीं किया जा सकता ऐसा कहीं नहीं लिखा गया है मतदान हर व्यक्ति का अधिकार है.

Last Updated : Apr 30, 2019, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details