महराजगंज:भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शनिवार को गश्त के दौरान सोनौली के डांडा हेड से तीन दलालों के साथ एक रोमानियाई नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
भारत नेपाल सीमा पर अवैध ढंग से दलालों के साथ रोमानियाई नागरिक के प्रवेश की सूचना पर आईबी, इमीग्रेशन सहित कई खुफिया एजेंसियां गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में जुटी हुई हैं. दलालों के साथ गिरफ्तार रोमानियाई नागरिक के खिलाफ धोखाधड़ी और 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत सोनौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
दलाल करा रहे थे सीमा पार
पुलिस अधिकारीयों द्वारा पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उसके अनुसार रोमानिया का नागरिक दिल्ली से आया है. पासपोर्ट और वीजा में गड़बड़ी के चलते उसने भारतीय सीमा को पार कराने के लिए सोनौली और नौतनवां के कुछ दलालों से सम्पर्क किया. शनिवार को सोनौली के दो दलाल व नौतनवा का एक दलाल रोमानिया के नागरिक को डांडा हेड के पास पगडंडी रास्ते से भारतीय सीमा पार कराने के लिए ले जा रहे थे.
एसएसबी की टीम ने पकड़ा
उसी दौरान गश्त करते हुए एसएसबी की टीम पहुंच गई. सुरक्षा बल को देख तीनों भागने लगे. एसएसबी जवानों ने दौड़ाकर तीनों को पकड़ लिया. दलालों से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अब तक वह कितने लोगों को अवैध ढंग से सीमा पार करा चुके हैं.
दर्ज किया जा रहा मुकदमा
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि रोमानियाई नागरिक अवैध तरीके से भारत की सीमा से नेपाल की सीमा में जा रहा था. वह पिछले तीन महीने से भारत में रुका हुआ था. वह लाॅकडाउन की वजह से फंस गया था. बीजा और पासपोर्ट चेक किया गया, जिसमें उसने फर्जी स्पैम लगाया गया था. साथ ही रोमानियाई नागरिक के साथ तीन अन्य लोगों को एसएसबी और पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.