उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रसोई गैस रिसाव के बाद लगी आग से 12 झोपड़ियां राख, शादी के लिए रखे पैसे और गहने भी जले

महराजगंज एक गांव में रसोई गैस रिसाव से आग लग गई. जिसमें एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची प्रशासन अधिकारियों ने ग्रामीणों को सहायता करने का आश्वासन दिया और कोटेदार से राशन दिलाया.

रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख
रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख

By

Published : May 20, 2023, 7:43 PM IST

महराजगंज:जिले में शुक्रवार की शाम को खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से एक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने शोला बनकर आसपास की झोपड़ियों को जला कर राख कर दिया. आग इतनी भीषण थी कि झोपड़ियों में रखे सामान को भी निकालने का मौका नहीं मिला. खाद्यान्न, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई समेत झोपड़ी के साथ गृहस्थी का सभी सामान राख में तब्दील हो गया. सूचना पर पहुंच अग्निशमन की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक 12 घर तबाह हो चुके थे.

आग लगने से जला सामान दिखाते ग्रामीण


घटना निचलौल थानाक्षेत्र के ग्रामसभा गेड़हवा टोला जलागम में शुक्रवार की शाम को हुई. जलागम टोला निवासी बाबूलाल की झोपड़ी में महिलाएं गैस सिलेंडर पर शाम को खाना बना रही थीं. इसी दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव हो गया. इससे अचानक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग भीषण रूप धारण कर फैलने लगी. इससे अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. बाबूराम की झोपड़ी के अलावा हफीज, इस्लाम, हैदर, शकील, मुन्ना, मुन्नू, वीरेंद्र, कौसर, नरेश, उपेंद्र और व्यास आदि की झोपड़ियों में आग लगने से राख में तब्दील हो गई.आग लगने के बाद हर तरफ चीख पुकार शुरू हो गई. ग्रामीण बड़ी मशक्कत के बाद झोपड़ियों से मवेशियों और बच्चों को बाहर निकाल सके. अन्य एक भी सामान को बचाने का मौका नहीं मिला. घरों में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज सभी जलकर राख हो गए.

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
बेटी की शादी के रूपए जले, सब अरमान राख: आग से जिन 12 रिहायशी झोपड़ियां जली उसमें एक घर हफीज का भी था. हाफिज की बेटी की शादी अगले महीने होनी है. इनके लिए हाफिज ने घर में 80 हजार रुपये नगदी और गहने रखे थे. आग से नगदी व जेवर जलकर नष्ट हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार निचलौल वाचस्पति सिंह, नायाब तहसीलदार नवीन त्रिपाठी, थानाध्यक्ष निचलौल आनंद कुमार गुप्ता ने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों व अग्निशन कर्मियों के साथ राहत बचाव कार्य शुरू कराया. बड़ी मशक्कत से आग बुझी. तहसीलदार वाचस्पति सिंह ने गांव के कोटेदार से ग्रामीणों को राशन दिलवाया, बताया कि आग से नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है. अग्नि पीड़ित परिवारों को जल्द सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.


यह भी पढ़ें: मिर्जापुर: दो थाना क्षेत्रों में आग ने मचाया तांडव, दो घर समेत लाखों का सामान जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details