उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में आरक्षण लिस्ट चस्पा, ब्लॉक प्रमुख के 5 और जिला पंचायत सदस्य के 17 पद अनारक्षित - महराजगंज की न्यूज़

महराजगंज में पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण लिस्ट सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर चस्पा कर दिया गया है. जिसमें ब्लॉक प्रमुख के पांच और जिला पंचायत सदस्य के 17 पद अनारक्षित किया गया है.

ब्लॉक प्रमुख के 5 और जिला पंचायत सदस्य के 17 पद अनारक्षित
ब्लॉक प्रमुख के 5 और जिला पंचायत सदस्य के 17 पद अनारक्षित

By

Published : Mar 3, 2021, 11:37 AM IST

महराजगंजःजिले में पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण लिस्ट सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर चस्पा कर दिया गया है. जिसमें ब्लॉक प्रमुख के पांच और जिला पंचायत सदस्य के 17 पद अनारक्षित किया गया है.

पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर

महराजगंज में ब्लॉक प्रमुख के 12 पदों में से 5 पद अनारक्षित हैं. जिसमें बृजमनगंज, नौतनवा, पनियरा, परतावल, फरेंदा अनारक्षित है. जबकि लक्ष्मीपुर अनुसूचित महिला, धानी अनुसूचित जाति और सदर पिछड़ा वर्ग की महिला, सिसवा और निचलौल पिछड़ा वर्ग के लिए और मिठौरा महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसी तरह से जिले में जिला पंचायत सदस्य के 3 पद अनुसूचित जाति महिला, 6 पद अनुसूचित जाति, 4 पद पिछड़े वर्ग की महिला, 8 पद पिछड़ा वर्ग, 9 पद महिलाऔर 17 पद अनारक्षित हैं. जिला पंचायत सदस्य पद के 47 वार्डों में निचलौल वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर दो और निचलौल वार्ड नंबर 4 अनारक्षित है. जबकि निचलौल वार्ड नंबर 3 पिछड़ा वर्ग और निचलौल वार्ड नंबर 5 को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

मिठौरा ब्लॉक के वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 7, वार्ड नंबर 8, वार्ड नंबर 9 को अनारक्षित किया गया है. जबकि मिठौरा वार्ड नंबर 10 को अनुसूचित जाति के लिए आवंटित किया गया है. नौतनवा ब्लॉक के वार्ड नंबर 11 पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 12 अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 13 पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर 15 को अनारक्षित किया गया है. वहीं लक्ष्मीपुर ब्लॉक के वार्ड नंबर 16 को पिछड़ा, वार्ड नंबर 17 को महिला, वार्ड नंबर 18 अनारक्षित है. वार्ड नंबर 19 पिछड़ा वर्ग के लिए आवंटित किया गया है. इसी तरह से बृजमनगंज ब्लॉक के वार्ड नंबर 20, 21, 22 और 23 अनारक्षित है. धानी ब्लॉक के वार्ड नंबर 24 पिछड़ा वर्ग की महिला, फरेंदा ब्लॉक के वार्ड नंबर 25 महिला वर्ग, फरेंदा वार्ड नंबर 26 अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 27 पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 28 अनुसूचित जाति महिलायों के लिए आवंटित किया गया है. सदर ब्लॉक के वार्ड नंबर 29 महिला, वार्ड नंबर 30 पिछड़ा वर्ग की महिला, वार्ड नंबर 31,32, महिलाओं के लिए आवंटित किया है. इसी तरह से पनियरा ब्लॉक के वार्ड नंबर 33 महिला, वार्ड नंबर 34 अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 35 और वार्ड नंबर 36 महिलाओं के लिए आवंटित है. परतावल ब्लॉक के वार्ड नंबर 37 अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 38 अनारक्षित, वार्ड नंबर 39 और 40 अनारक्षित किया गया है. घुघली ब्लॉक के वार्ड नंबर 41 पिछड़े वर्ग की महिला, वार्ड नंबर 42 पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 43 पिछड़े वर्ग की महिला, वार्ड नंबर 44 अनुसूचित जाति के लिए आवंटित किया गया है. सिसवा ब्लॉक के वार्ड नंबर 45 पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 46 और वार्ड नंबर 47 को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आवंटित किया गया है.

जिले के 882 ग्राम पंचायतों में से एससी एसटी ओबीसी के लिए 426 गांव को आरक्षित किया गया है. सामान्य महिलाओं के लिए 149 ग्राम पंचायत आरक्षित होंगी. वहीं 307 गांव ऐसे हैं. जहां हर वर्ग और सामान्य वर्ग के लोग प्रधानी के चुनाव लड़ सकते हैं. अनुसूचित जनजाति की 9 सीटों में से 4 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि दूसरे 5 सीटों पर महिलाएं और पुरुष कोई भी उम्मीदवार चुनाव लड़ सकता है. इसी तरह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 172 पदों में से महिलाओं के लिए 60 पद आरक्षित हैं. शेष 112 पदों पर अनुसूचित जाति के लिए महिला पुरुष कोई भी चुनाव लड़ सकता है. अन्य पिछड़ा वर्ग के 245 पदों में महिला के लिए 64 पद आरक्षित हैं. जबकि 161 पदों पर कोई भी महिला पुरुष अपना भाग्य आजमा सकता है. सामान्य स्त्री के लिए 149 और 307 पदों पर सभी लोग चुनाव लड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details