उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर हाई अलर्ट - भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट

महराजगंज में गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में आतंकी खतरों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. जनपद से सटी सीमा क्षेत्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

हाई अलर्ट
हाई अलर्ट

By

Published : Jan 26, 2022, 10:43 AM IST

महराजगंज:गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में आतंकी खतरों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. जनपद से सटी सीमा क्षेत्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसएसबी व पुलिस द्वारा सीमा के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले इलाके होटल, ढाबे पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही सोनौली सीमा से गुजरने वाले वाले लोगों व वाहनों की डॉग स्क्वायड के साथ कड़ी जांच-पड़ताल की जा रही है.

एसपी ने आज सीमा क्षेत्र का दौरा कर पुलिस, एसएसबी व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम के साथ पगडंडी रास्तों का निरीक्षण कर सीमा पर पूरी तरह चौकसी बनाए रखने का दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़ें:राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

हर आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसमें नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है, ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर एक भी घटना को अंजाम न दे सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details