महराजगंज:गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में आतंकी खतरों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. जनपद से सटी सीमा क्षेत्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसएसबी व पुलिस द्वारा सीमा के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले इलाके होटल, ढाबे पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही सोनौली सीमा से गुजरने वाले वाले लोगों व वाहनों की डॉग स्क्वायड के साथ कड़ी जांच-पड़ताल की जा रही है.
एसपी ने आज सीमा क्षेत्र का दौरा कर पुलिस, एसएसबी व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम के साथ पगडंडी रास्तों का निरीक्षण कर सीमा पर पूरी तरह चौकसी बनाए रखने का दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा बढ़ती जा रही है.