महराजगंज:शहर में एक हाथी को देखकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उसे रोक लिया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद यादव ने हाथी को रोक कर उसके महावत से बात की. हाथी के महावत ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को बताया कि कोहरे की वजह से उन्हें परेशानी होती है. अक्सर हादसे का डर सताता रहता है. इतना सुनते ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने हाथी को रोक लिया और फिर हाथी की पूंछ में रिफ्लेक्टर लगाया.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने हाथी की पूंछ में बांधा रिफ्लेक्टर, जानिए क्यों
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने शहर से गुजर रहे एक हाथी को रोक लिया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने हाथी के महावत से बात की और फिर इसके बाद हाथी की पूंछ में रिफ्लेक्टर लगा दिया.
हाथी की पूंछ में बांधा रिफ्लेक्टर
ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद यादव का कहना है कि हाथी की पूंछ में रिफ्लेक्टर लगाने से घने कोहरे की वजह से होने वाली परेशानी कम होगी. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने हाथी के पूंछ में लाल, पीले रंग के रिफ्लेक्टर लगवाए. इंस्पेक्टर यादव का कहना है कि रिफ्लेक्टर दूर से ही चमक उठेगा और आने-जाने वाले लोगों को पता चल जाएगा कि आगे कुछ जा रहा है. ऐसे में वह सावधान हो जाएंगे. इस उपाय को अपनाकर दुर्घटना को रोका जा सकता है.