महराजगंज: जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र (Purandarpur Police Station Area) के एक गांव में एक नाबालिग लड़की से उसी गांव के ही एक युवक ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया. पुलिस इस मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की शिनाख्त उमेश के रुप में हुई है. वहीं, पीड़ित और उसके भाई का प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यह मामला पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां पीड़ित के परिजन एक शादी समारोह में गए थे और घर पर पीड़ित अपने भाई के साथ थी. तभी उसी गांव का रहने वाला युवक उमेश उसके घर पर आया और गर्मी को देखते हुए कोल्ड ड्रिंक पीने की बात कही. पीड़ित ने पहले तो कोल्ड ड्रिंक पीने से मना कर दिया लेकिन भाई के कहने पर दोनों ने कोल्ड ड्रिंक पी लिया. कोल्ड ड्रिंक पीते ही दोनों बेहोश हो गए.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'