उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र

महराजगंज में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप एक युवक पर लगा है. कोल्ड ड्रिंक पीते ही दोनों बेहोश हो गए. मौके पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस ने दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

etv bharat
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म

By

Published : Jun 17, 2022, 3:32 PM IST

महराजगंज: जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र (Purandarpur Police Station Area) के एक गांव में एक नाबालिग लड़की से उसी गांव के ही एक युवक ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया. पुलिस इस मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की शिनाख्त उमेश के रुप में हुई है. वहीं, पीड़ित और उसके भाई का प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

यह मामला पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां पीड़ित के परिजन एक शादी समारोह में गए थे और घर पर पीड़ित अपने भाई के साथ थी. तभी उसी गांव का रहने वाला युवक उमेश उसके घर पर आया और गर्मी को देखते हुए कोल्ड ड्रिंक पीने की बात कही. पीड़ित ने पहले तो कोल्ड ड्रिंक पीने से मना कर दिया लेकिन भाई के कहने पर दोनों ने कोल्ड ड्रिंक पी लिया. कोल्ड ड्रिंक पीते ही दोनों बेहोश हो गए.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

जिसके बाद आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सुबह पड़ोसियों ने देखा कि दोनों -भाई बहन बेहोश नशे की हालत में है और नाबालिक के कपड़े उथले -पुथले और हाथ-पैर बंधे मिले.

इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस ने दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पीड़ित के पिता ने पुरंदरपुर थाने पर तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उमेश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details