उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मुस्लिम समाज के लोगों के घरों में भी जगमगाएंगे दीपक, किया जा रहा जागरूक - रामलला प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में इस महीने की 22 तारीख को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha Muslim community) होनी है. इसे लेकर पूरे देश में तैयारियां चल रहीं हैं. महराजगंज के लोग भी उत्साहित हैं. यहां मुस्लिम समाज के लोग भी अपने घरों में दीपक जलाएंगे.

मुस्लिम समाज के लोग लोगों को कर रहे जागरूक.
मुस्लिम समाज के लोग लोगों को कर रहे जागरूक.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 12:27 PM IST

मुस्लिम समाज के लोग लोगों को कर रहे जागरूक.

महराजगंज :जिले में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास नजर आ रहा है. इस खास दिन पर घर-घर दीपक जलाने की तैयारी है. मुस्लिम समाज के लोगों के घरों में भी दीप जलाए जाएंगे. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

जनवरी की 22 तारीख को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है. इसे लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस दिन अपने-अपने घरों में दीपक जलाने की अपील की है. इस खास अवसर को दीपावली की तरह मनाने की अपील की है. विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोग इसके लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी में हैं. जिले के नौतनवा कस्बे में गंगा-जमुनी तहजीब की एक मिसाल देखने को मिली. नगर पालिका परिषद नौतनवा के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान के नेतृत्व में 12 से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोग दीपोत्सव के लिए लोगों को जागरूक करते नजर आए.

जागरूकता अभियान से जुड़े लोगों का कहना है कि भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है. यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी मिल-जुलकर एक-दूसरे का पर्व मनाते हैं. पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समाज के सभी लोगों में उमंग है. हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी लोग खास दिन का इंतजार कर रहे हैं. सभी समाज के लोग अपने-अपने घरों में दीपक जलाएंगे. भगवान श्रीराम हम सबके हैं.

यह भी पढ़ें :प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी में सजा राम नाम का बाजार, 10 से 15 फीट के झंडे से लेकर पटके भी बिक रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details