लखनऊ :यूनिटी काॅलेज के कक्षा 10 के छात्र कायम अब्बास जैदी ने सीआईएससीई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर, 400 गुणे 100 व 4 गुणे 400 रिले स्पर्धाओं में भले ही चौथा स्थान हासिल किया हो, लेकिन उन्होंने पैरों में चुभे हुए कांटों की परवाह नहीं की. फाइनल दौड़ में प्रतिभाग कर सभी को भैचक्का कर दिल जीत लिया.
कर्नाटक के कुमतुर में 27 से 31 अक्टूबर तक आयोजित सीआईएससीई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यूनिटी काॅलेज के कायम अब्बास ने 100 मीटर, 400 गुणे 100 व 4 गुणे 400 रीले स्पर्धाओं में हिस्सा लिया. उन्होंने तीनों स्पर्धाओं की हीट में पहला स्थान बनाया. कायम ने बताया की हीट होने के बाद जब वह ट्रैक से बाहर आये तो थकान के चलते शूज हाथ में ले लिए. घास के मैदान पर पहुंचते ही दोनों पैरों में कांटे चुभ गये. उन्होंने बताया कि चिकित्सक ने न दौडने की सलाह दी. कायम बताते हैं कि मैने मिल्खा सिंह के कई वीडियों देखे जिसमें वह दौडने के लिए संघर्ष करते दिखे. मैने भी मिल्खा सिंह की राह पकड़ी और फाइनल दौड़ों में शामिल हो गया. कायम अब्बास बताते हैं कि भले ही मुझे पदक न मिला हो मगर यहां सभी के स्नेह और प्रेम ने मुझे काफी बल दिया है.'