उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: प्रॉपर्टी डीलरों ने किसान को जमकर पीटा, वीडियो वायरल - महराजगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में प्रॉपर्टी डीलरों ने एक किसान की जमकर पिटाई कर डाली और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है.

etv bharat
सर्वेश सिंह,कोतवाल

By

Published : Nov 27, 2019, 6:24 PM IST

महराजगंज: उत्तर प्रदेश में सरकार कानून व्यवस्था को भले ही चाक-चौबंद करने का दावा कर रही हो, लेकिन कई जगहों पर उनके दावे फेल होता नजर आ रहा है. जिले के चौक पर दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलरों ने एक किसान को अगवा कर लिया और जूते से पीटते हुए कार में बिठा लिया. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने अपहरण किसान को छुड़ा लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है.

वायरल वीडियो.

प्रापर्टी डीलरों किसान को जमकर पीटा

  • जिले में जमीन रजिस्ट्री करने आए एक किसान को प्रॉपर्टी डीलरों ने जमकर पिटाई की और जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए.
  • पीड़ित किसान का कहना है कि वह अपनी जमीन ऊंचे दाम पर किसी और को दे दिया था.

इसे भी पढ़ें:- महराजगंज में बेटे ने की मां की हत्या, गिरफ्तार

नाराज प्रापर्टी डीलरों ने उसे सड़क पर पीटते हुए कार में बैठाकर ले गए. प्रापर्टी डीलर का कहना था कि उसने जमीन के लिए एडवांस पैसा दिया था और किसान किसी और को बेच दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details