महराजगंज: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पीएम मोदी इस कार्यक्रम का उद्धघाटन करेंगे. इस आयोजन को लेकर सह नगर कार्यवाह महराजगंज द्वारा जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के खेल मैदान एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण में जनसंपर्क अभियान करने की अपील की गई.
सह नगर कार्यवाह दुर्गेश सिंह ने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के खेल परिसर से हुई. यह शोभायात्रा नगर तिरहा से हनुमानगढ़ी से नगर सरकारी बैंक होते हुए पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में जाकर समाप्त हुई. इस दौरान लोगों द्वारा जगह-जगह पर लोगों पर फूलो से वर्षा की गई. इस भव्य शोभा यात्रा में गायत्री परिवार, जय गुरुदेव परिवार, निरंकारी समाज, किन्नर समाज, अन्यान्य हिंदू समाज हजारो की संख्या में उपस्थित रहे. बता दें कि इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम 1001 कलश का पूजन प्रांत प्रचारक सुभाष जी की उपस्थिति में संपन्न हुई. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण हम सभी के जीवन में 550 वर्षों के संघर्ष के बाद आया है. इसलिए 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में राम ज्योति और दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत संकर्षण रामानुज दास जी महाराज, मठाधीश बड़हरा मठ ने किया. उन्होंने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. यह संपूर्ण हिंदू समाज के लिए हर्ष का विषय है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श पर चलकर हम सभी को राम राज्य की स्थापना करनी है और पुनः भारत को विश्व गुरु बनाना है. इस अभियान के प्रमुख शिवचरण जी ने बताया कि 1 जनवरी से जिले में पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरण का कार्य जोरों-शोरों से हो रहा है, अब तक कुल 50 हजार से ज्यादा हिंदू परिवारों तक पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र दिया जा चुका है.
वहीं इस कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर दयाशंकर मिश्र ने बताया कि भगवान राम करोड़ों हिंदुओं के आस्था के केंद्र हैं. भगवान रामलला अपने घर में विराजमान होने वाले हैं. इस समय पूरे देश में उत्साह का माहौल है. उन्होंने कहा कि जैसे भगवान राम की घर वापसी हो रही है. ठीक उसी तरह 22 जनवरी को अयोध्या पूरी तरह से सज संवरकर तैयार है. क्योंकि 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य विकास सिंह पर NIA का शिकंजा, फ्लैट कुर्क
यह भी पढ़ें- IIT-BHU: पराली से बनाया कप और प्लेट, अब किसान होंगे मालामाल