उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंजः राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर उपयोग करने की तैयारी - महराजगंज में एल1 अस्पताल

महराजगंज जिले में डीएम उज्जवल कुमार ने शनिवार को घुघुली थाना क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया. वहीं डीएम ने कॉलेज में सारी व्यवस्था दुरुस्त देखने के बाद इसे एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर प्रयोग करने का निर्देश दिया.

dm mahrajganj
डीएम महराजगंज

By

Published : May 2, 2020, 9:17 PM IST

महराजगंजः कोरोना महामारी के दौरान बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए डीएम उज्ज्वल कुमार ने घुघुली के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को चिन्हित किया है. इसे एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर प्रयोग किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के आदेश के अनुसार जिले में एल-1 हॉस्पिटल बनाया जाना है.

शनिवार को डीएम के साथ जिले के अन्य आलाधिकारियों ने कई विद्यालयों-भवनों का निरीक्षण किया. इसमें से पुरैना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कमरों, शौचालयों बिजली पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इसे एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर प्रयोग करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details