महराजगंजः कोरोना महामारी के दौरान बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए डीएम उज्ज्वल कुमार ने घुघुली के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को चिन्हित किया है. इसे एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर प्रयोग किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के आदेश के अनुसार जिले में एल-1 हॉस्पिटल बनाया जाना है.
महराजगंजः राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर उपयोग करने की तैयारी - महराजगंज में एल1 अस्पताल
महराजगंज जिले में डीएम उज्जवल कुमार ने शनिवार को घुघुली थाना क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया. वहीं डीएम ने कॉलेज में सारी व्यवस्था दुरुस्त देखने के बाद इसे एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर प्रयोग करने का निर्देश दिया.
डीएम महराजगंज
शनिवार को डीएम के साथ जिले के अन्य आलाधिकारियों ने कई विद्यालयों-भवनों का निरीक्षण किया. इसमें से पुरैना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कमरों, शौचालयों बिजली पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इसे एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर प्रयोग करने का निर्देश दिया.