उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Maharajganj News: घर में लगी आग से 2 साल की मासूम बेटी के साथ जिंदा जली गर्भवती मां - महाराजगंज में गर्भवती युवती की जलकर मौत

महाराजगंज में एक घर में आग लगने से एक गर्भवती महिला (Pregnant women burnt in Maharajganj) और उसकी 2 साल की मासूम बेटी जिंदा जल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जली गर्भवती मां
जली गर्भवती मां

By

Published : Feb 7, 2023, 6:05 PM IST

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की दोपहर एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इस आग की दुर्घटना में एक गर्भवती युवती और उसकी 2 वर्षीय मासूम बेटी की जलकर मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सबया बिचला टोला में एक घर में मंगलवार की दोपहर 11 बजे आग लग गई. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. इसी दौरान सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन इस आग की चपेट में आने से गांव के संदीप की गर्भवती पत्नी गीता देवी और उसकी 2 वर्षीय मासूम बेटी अर्पिता की जलकर मौत हो गई है. इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह का चर्चाओं का बाजार जहां गर्म है. वहीं, गर्भवती युवती और उसकी 2 वर्षीय मासूम बेटी की मौत से हर किसी की आंखें नम हो गई हैं. सूचना पाकर जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. डीएम, एडीशनल एसपी, सीओ और एसडीएम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. घर में आग कैसे लगी इसका अभी तक स्पष्ट कारण नहीं लग सका है.


वहीं, कोठी भार थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि ग्राम सभा सबया बिचला टोला में आग लगने से एक युवती और उसकी बेटी की मौत हो गई है. यह घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: ओवरटेक को लेकर भाजपा विधायक के भतीजे और बाइक सवार में मारपीट

यह भी पढ़ें-बनारस से ट्रेन में विदा हुई दुल्हन रास्ते में फरार, दूल्हे को बेहोश करके बोगी से उतारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details