महराजगंज :1994 बैच के पीपीएस अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने बुधवार को महराजगंज पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही जनपद में अपराधियों के विरुद्ध हुई कार्रवाई के रिकार्ड तलब किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना उनकी प्राथमिकता होगी. शासन के शासनादेश का पूरी तरह से पालन करते हुए संगठित गिरोह के अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
महराजगंज : नवागत एसपी ने संभाला कार्यभार, पुलिस अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - महराजगंज पुलिस
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कार्यभार संभालने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. थाने पर आए फरियादी को न्याय मिलेगा. कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना उनकी प्राथमिकता होगी.
जिले में लगभग 2 साल तक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे रोहित सिंह सजवान का तबादला होने के बाद लखनऊ में विजिलेंस एसपी के पद पर तैनात रहे प्रदीप गुप्ता को महराजगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. मूल रूप से लखनऊ के निवासी प्रदीप गुप्ता 1994 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं. वर्ष 2016 में आईपीएस के रूप में प्रमोट हुए हैं. इनकी तैनाती लखनऊ में विजिलेंस एसपी के पद पर हुई थी.
कार्यभार ग्रहण के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. थाने पर आने वाले फरियादी को न्याय मिलेगा. भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी. इसके लिए एसएसबी के चेक पोस्ट का भी सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि तस्करी में लिप्त तस्करों की हिस्ट्री खंगाली जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. थाने पर एक से अधिक बार जाने पर थानाध्यक्ष को बताना पड़ेगा कि उसके साथ न्याय क्यों नहीं हुआ. इसके लिए थानाध्यक्ष को जवाबदेह बनाया जाएगा. हर हाल में थाने पर आने वाले शोषित और पीड़ित को न्याय मिलेगा. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.