महराजगंज: भारी बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, कोतवाली हुआ पानी से सराबोर - महाराजगंज समाचार
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में सोमवार सुबह से हो रही मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जनपद के कोतवाली की हालत सबसे खराब है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पूरे कोतवाली में जलजमाव हो गया है.
![महराजगंज: भारी बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, कोतवाली हुआ पानी से सराबोर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4461370-thumbnail-3x2-image.jpg)
मुसलाधार बारिश ने हाल किया बेहाल
महाराजगंज:जनपद में सोमवार सुबह से हो रही बारिश से कई जगह जलभराव हो गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. सबसे खराब स्थिति सदर कोतवाली की हो गई है जहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पूरे कोतवाली में जलजमाव हो गया है.
मुसलाधार बारिश ने हाल किया बेहाल
- लगातार चार घंटे तक हुई बारिश ने जल निकासी की पोल खोल कर रख दी है.
- कोतवाली में बनी पुलिस बैरकों में पानी भर गया है, जूते-चप्पल, थाली-बर्तन, जरूरत के रखे गए समान पानी मे तैर रहे हैं.
- कोतवाली की मेस में भी पानी भरा हुआ है जिससे जवानों को खाने पीने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.