उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही सामग्री बरामद, पुलिस कार्रवाई में जुटी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में शनिवार को एक बस अवैध रूप से सामान लेकर नेपाल से गोरखपुर की ओर जा रही थी. वहीं जनपद के चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव और उनके साथियों ने बस का निरीक्षण कर अवैध सामग्री बरामद किया.

smuggling of materials by bus
अनुबंधित बस से हो रही थी तस्करी

By

Published : Jun 6, 2020, 8:36 PM IST

महराजगंज: जनपद में बस स्टेशन पर चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव और उनके साथियों ने अनुबंधित बस से कई अवैध सामग्री बरामद किया है. मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज ने अवैध तरीके से ले जा रहे छुहारा, टूथपेस्ट, फेसक्रीम आदि बरामद किए हैं. इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. वहीं बस परिचालक को इस मामले में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी.


अवैध सामान किया गया बरामद
जनपद में शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव को सूचना मिली कि भारत नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी से एक अनुबंधित बस गोरखपुर जा रही है. इस बस में अवैध सामग्री रखी गई है. बस जैसे ही महराजगंज बस स्टैंड पहुंची चौकी इंचार्ज ने अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर बस का निरीक्षण शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने बस में रखे सभी झोले और बोरे में रखे सामान का निरीक्षण किया. उन्होंने बस की डिग्गी से तीन बोरियां पाई, जिसमें छुहारा, टूथपेस्ट, फेसक्रीम भरा हुआ था. सभी बरामद सामग्री को चौकी इंचार्ज ने अपने कब्जे ले लिया है. इसके साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details