महराजगंज:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. इसमें दो नाबालिग सहित 6 लड़कियां और दो पुरुष पकड़े गए. पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं. इसके आधार पर अन्य स्थानों पर भी पुलिस छापेमारी कर सकती है.
महराजगंज पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार - महराजगंज पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान दो नाबालिग सहित 6 लड़कियां और दो पुरुष पकड़े गए. पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ के बाद पुलिस को अहम सुराग मिले हैं.
सोमवार को देर रात सदर कोतवाली से सटे एक मोहल्ले में पड़ोसियों की शिकायत पर उपनिरीक्षक मनीषा सिंह ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गिरफ्तार लोगों के अलावा भारी संख्या में अश्लील साहित्य एवं अन्य सामग्री बरामद की गई. छापेमारी में कई लड़कियों की तस्वीरें, मोबाइल फोन, कॉस्मेटिक का सामान भी पाया गया.
बताया जा रहा है कि यह सेक्स रैकेट लगभग दो माह से चल रहा था. यहां बिहार से युवतियां बुलाई जाती थीं. इसके अलावा जिले के विभिन्न स्थानों से भी युवतियां लाई जाती थीं. सेक्स रैकेट में पकड़ी गई एक महिला पुलिसकर्मियों का खाना बनाती थी. उसे यह विश्वास था कि पुलिस के करीब में रहने से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. इतना ही नहीं, मोहल्ले के लोगों को मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी. इसके कारण मोहल्ले के लोगों ने आजिज आकर पुलिस को इस सेक्स रैकेट की सूचना दी. इसके बाद पुलिस की छापेमारी में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ. हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस कार्रवाई जुटी हुई है.
सदर कोतवाल अखिलेश सिंह ने बताया कि पड़ोसियों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें दो पुरुष और दो नाबालिग सहित 6 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. इस धंधे में अभी और लोगों के संलिप्त होने की आशंका है. शहर के कई स्थानों पर अभी और छापेमारी की जाएगी.