महाराजगंजः जनपद में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है. एक सगी बेटी ने अपने प्रेमी संग मिलकर बाप की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक कर फरार हो गयी. एक दिसंबर को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बनगड़िया में हुई हसबुद्दीन की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसकी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
एक दिसंबर को की थी हत्या
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बनगड़ियाग स्थित पवह नाले में एक दिसंबर को लाश मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शिनाख्त में पता चला कि शव नैनसर गांव का हसबुद्दीन की है.
जांच में हुआ खुलासा
पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक की हत्या उसकी सगी बेटी सबीना खातून ने की थी. बेटी ने वारदात को अंजाम प्रेमी राजेंद्र चौधरी के साथ मिलकर दिया था. पुलिस ने बताया कि घटना वाली रात प्रेमी राजेंद्र ने ताकिये से मृतक हसबुद्दीन का मुंह दबाया. बेटी सबीना ने पिता के पैर पकड़े.
हत्या के 24 घंटे बाद ठिकाने लगाया शव
यही नहीं लाश को ठिकाने लगाने के लिए दोनों प्रेमी युगल ने पूरे दिन और रात का इंतजार किया. 24 घंटे के बाद दोनों ने लाश को कंधे पर रखा और सिवान के बाहर पावह नाले में मृतक की लाश फेंक कर फरार हो गए. कहते हैं कातिल कितना होशियार हो लेकिन उसकी एक गलती उस तक पहुंचा ही देती है.