महराजगंज: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत तस्करी का बेंत बरामद करने का मामला सामने आया है. सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलिया रेंज के अंतर्गत ग्राम सिंहपुर में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की ओर से छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर के पास जंगल से काटे गए 100 बंडल बेंत बरामद किए.
महराजगंज: तस्करी कर ले जाया जा रहा 100 बंडल बेंत बरामद, मुकदमा दर्ज - महराजगंज खबर
महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने तस्करी का 100 बंडल बेंत बरामद किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और 100 बंडल बेंत बरामद किया.
पुलिस छापेमारी में 100 बंडल बेंत बरामद
एसडीओ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सिंहपुर गांव में एक घर के पास जंगल से काटे गए बेंत को लाकर अवैध रूप से रखा गया है. उसे तस्करी कर किसी अन्य जगह ले जाने की तैयारी की जा रही है. इसके बाद वन सुरक्षा टीम ने जब छापेमारी की तो जंगल से काट कर लाया गया 100 बंडल बेंत घर से बरामद हुआ. वन विभाग की टीम अभियुक्त के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.