उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में चल रहा था कसीनो, गुलछर्रे उड़ाते पकड़े गए 11 रईसजादे - महाराजगंज में 11 जुआरी गिरफ्तार

महराजगंज में पुलिस ने छापेमारी कर एक मकान में अवैध रूप से चल रहे कसीनो को सील कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने अवैध कसीनो के मालिक समेत 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 6, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 7:08 PM IST

महराजगंज: नौतनवा पुलिस ने रिलायंस ट्रेंड्स शोरूम के सामने एक मकान में अवैध रूप से चल रहे कसीनो पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कसीनो को संचालित करने वाले गोरखपुर के युवक समेत जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध रूप से संचालित कसीनो को सील कर दिया है.

सीओ नौतनवा अनुज सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बे में अवैध कसीनो चल रहा है. इस सूचना पर सादे कपड़ों में छापेमारी की गई तो कसीनो में जुआ खेलते हुए 11 लोग गिरफ्तार किए गए. इस दौरान भारत और नेपाल के नोट भी बरामद किए गए. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.

मकान में चल रहे अवैध कसीनो पर छापेमारी

पुलिस के इस कार्रवाई से नौतनवा कस्बे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान ताश की गड्डियां, कसीनो की गोटियां, शराब की बोतलें समेत नगदी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-फार्म हाउस पर चल रहा था शराब और शबाब का खेल, 84 गिरफ्तार, इंस्पेक्टर से लेकर प्रोफेसर तक शामिल

Last Updated : Oct 6, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details