महराजगंज: रेहड़ी पटरी पर दुकानदारों का अतिक्रमण हटवाने के दौरान नगर पालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाने के दौरान लोगों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया. अतिक्रमण हटाने के दौरान लोग मशीनों के इर्द-गिर्द घूमते नजर आए.
अतिक्रमण विरोधी अभियान, अधिकारियों ने सुरक्षा पर नहीं दिया ध्यान - महराजगंज में अतिक्रमण
महराजगंज में अतिक्रमण हटवाने के दौरान पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन ने न तो लोगों को रोका और न ही वाहनों पर प्रतिबंध लगाया.
लोगों को नहीं दी सूचना
महराजगंज शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए मुख्य चौराहे से मऊपाकड़ तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अतिक्रमण हटवा रहे अधिकारियों ने न तो सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा और न ही सड़क से गुजरने वाले वाहनों और लोगों को रोका. बिजली के खंभे और पेड़ कटते रहे और सड़कों पर लोग चलते रहे. इतना ही नहीं सड़क की पटरियों पर रेड़ी लगाने वाले ठेले वालों को भी अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई सूचना नहीं दी गई.
लंबे समय से थी परेशानी
सदर क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने पुलिस बल और नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण को हटवाया. उन्होंने बताया कि लंबे समय से सड़कों पर अतिक्रमण है. इससे यहां जाम की समस्या बनी रहती है. इसे लेकर नगर पालिका महराजगंज के साथ रविवार को अतिक्रमण हटवाया गया.