महाराजगंज: जिले में विभिन्न स्थानों पर रमजान और लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए थानाध्यक्षों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.
महराजगंज में लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - awareness drive by police
महाराजगंज जिले में विभिन्न स्थानों पर रमजान और लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए थानाध्यक्षों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.
महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रतनपुरावा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जहां लोगों में हड़कंप मच हुआ है वहीं माह ए रमजान में शांति व्यवस्था बनाये रखने और सोशल डिस्टेंसिंग व लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए पनियरा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.
फ्लैग मार्च पनियरा और खुटहा कस्बा में निकालकर लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क का उपयोग और घरों में खुद सुरक्षित रहने की अपील की गई साथ ही मुस्लिम भाइयों से रोजा के इस पवित्र माह में सामूहिक इफ्तार न करने और घर में ही नमाज व तराबी अदा करने की अपील की गई.