महाराजगंज : कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनपिपरी घाट के पास गुरुवार देर रात बदमाशों से एसओजी और स्वाट टीम की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक के पैर में गोली लग गई, वहीं दो बदमाश भागते समय घायल हो गए. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का दावा है कि बदमाशों ने सिद्धार्थनगर जिले से ज्वेलरी की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग :पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात को महराजगंज की एसओजी और स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से ज्वेलरी की दुकान से चोरी कर बदमाश स्कॉर्पियो से भाग रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. वहीं जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि भागते समय दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस का दावा किया है कि उनके पास चोरी की ज्वेलरी भी बरामद हुई है. पकड़े गए बदमाशों में एक गोरखपुर, एक गोंडा और एक कोल्हुई थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.