महराजगंज:जिले की घुघली पुलिस ने एक अपहरण की साजिश का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव में बीते तीन अक्टूबर को गायब हुए साबिर अली नाम के युवक को बरामद कर लिया है. दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव निवासी साबिर अली को मांस की आपूर्ति के लिए जाकिर नाम के युवक ने पैसे दिए थे. पैसे खर्च हो जाने पर साबिर ने मित्रों संग मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली.
महराजगंज: जानिये युवक ने क्यों रची अपने ही अपहरण की साजिश - maharajganj police news
यूपी के महराजगंज जिले की घुघली कोतवाली पुलिस ने तीन अक्टूबर को अपहरण किए गए युवक को बरामद करते हुए अपहरण की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने बताया कि युवक ने अपने दोस्तों संग मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रची थी.
पुलिस ने अपने ही अपहरण की साजिश रचने वाले युवक को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 3 अक्टूबर को घुघली पुलिस को साबिर अली के पिता द्वारा सूचना मिलती है कि उसके लड़के का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और अपहरण युवक का फोन सर्विलांस पर लगाया गया. पुलिस को उसकी लोकेशन पता चली और उसको पकड़ लिया गया.
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि पनियरा क्षेत्र के जड़ार निवासी जाकिर से एक क्विंटल 75 किलो मांस सप्लाई के लिए 70 हजार रुपये एडवांस दिए थे जोकि उससे खर्च हो गया था. पैसा लौटाना न पड़े और जाकिर को ही मुकदमे में फंसाने के लिए उसने गांव के ही मित्र इमरान के सहयोग से अपने अपहरण की साजिश रच डाली. पुलिस की सक्रियता से खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले व्यक्ति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.