महराजगंज: जिले में पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है. खुलासे में यह बात सामने आई कि बीते 19 तारीख को सरसों के खेत में सफाई कर्मी विनोद पटेल की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने की थी. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने के बाद पत्नी और उसके प्रेमी समेत एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. तीसरा व्यक्ति भी हत्या में शामिल था.
पत्नी निकली पति की हत्यारन
बीते रविवार की सुबह करीब 8 बजे चौक थाना क्षेत्र में सरसों के खेत में एक सफाई कर्मी की लाश मिली. हत्यारों को पकड़ने के लिए मृतक के परिजनों ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया. मोबाइल सर्विलांस और काल डिटेल के बाद पूछताछ में पता चला की मृतक की पत्नी ज्योति ने पति के घर से निकलने की सूचना प्रेमी को दी थी.