उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना मास्क के लाने चले थे दुल्हनियां, कट गया चालान...

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में पुलिस ने दूल्हे और सहबाला सहित अन्य बारातियों का चालान काटा है. पुलिस ने ये कार्रवाई मास्क न लगाने पर की है.

unlock 2.0 in maharajganj
बिना मास्क के बैठा दूल्हा

By

Published : Jul 7, 2020, 1:41 AM IST

महराजगंज: जिले में स्थानीय प्रशासन कोरोना संकट से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने पर सख्ती बरत रहा है. कोविड-19 के मद्देनजर सभी मानकों और शर्तों का पालन करने पर स्थानीय प्रशासन जोर भी दे रहा है.

दूल्हे का कटा चालान.

सोमवार को जिले में सोशल डिस्टेंसिग और मास्क को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिले मउपाकड़ चौराहे पर सदर तहसीलदार मोहम्मद जसीम और इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मास्क की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक दूल्हे की गाड़ी को रोककर चेक किया. इस दौरान बिना मास्क के निकले दूल्हे व सहबाला सहित अन्य पकड़े गए 80 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई.

एक लंबे अरसे तक लॉकडाउन के बाद महराजगंज में अनलॉक 2.0 लागू किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मार्केट खोले जाने हैं, वहीं सभी का मास्क लगाना अनिवार्य है. कोविड-19 के मानकों के अनुरूप समस्त नियम व शर्तों का पालन करना अनिवार्य है.

चलाया चेकिंग अभियान
सदर तहसीलदार मोहम्मद जसीम ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों का चालान काटा जा रहा है. चेकिंग के दौरान बिना मास्क के निकले दूल्हा और सहबाला सहित अन्य बारातियों का चालान काटा गया और धारा 188 के तहत लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

शादी में प्रशासन के आदेशों का पालन करना जरूरी

तहसीलदार मोहम्मद जसीम ने बताया कि इन सुरक्षा उपायों में सबसे ज्यादा जरूरी है एक दूसरे से दूरी बनाना, मास्क का प्रयोग करना, चेहरे को ढकना और बिना हाथ धोए मुंह को ना छूना. इस वक्त बिना प्रशासन की इजाजत के कोई शादी नहीं कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details