महराजगंज: जिले में स्थानीय प्रशासन कोरोना संकट से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने पर सख्ती बरत रहा है. कोविड-19 के मद्देनजर सभी मानकों और शर्तों का पालन करने पर स्थानीय प्रशासन जोर भी दे रहा है.
सोमवार को जिले में सोशल डिस्टेंसिग और मास्क को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिले मउपाकड़ चौराहे पर सदर तहसीलदार मोहम्मद जसीम और इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मास्क की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक दूल्हे की गाड़ी को रोककर चेक किया. इस दौरान बिना मास्क के निकले दूल्हे व सहबाला सहित अन्य पकड़े गए 80 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई.
एक लंबे अरसे तक लॉकडाउन के बाद महराजगंज में अनलॉक 2.0 लागू किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मार्केट खोले जाने हैं, वहीं सभी का मास्क लगाना अनिवार्य है. कोविड-19 के मानकों के अनुरूप समस्त नियम व शर्तों का पालन करना अनिवार्य है.