महराजगंजः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैजौली गांव में एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे पीयूष का घर से बाहर से अपहरण कर लिया गया. साथ ही चिट्ठी द्वारा 50 लाख की फिरौती मांग की गई. इस माममले में एसपी ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्चें को सकुशल वापसी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 5 टीमें लग गई हैं. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बीते 9 तारीख से घर के बाहर गायब हुए मासूम बच्चे की बरामदगी को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही जिनके ऊपर शक है, उनको पूछताछ के लिए थाने लाया गया है.
मांगी गई 50 लाख की फिरौती
सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैजौली का टोला भूलनापुर निवासी दीपक गुप्ता के इकलौते बेटे पीयूष का बीते बुधवार को दोपहर 2 बजे दरवाजे पर खेलते समय ही अपहरण कर लिया गया. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात में ही आईपीसी की धारा-363 के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है, लेकिन गुरुवार की रात 50 लाख की फिरौती का पत्र वायरल होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. मासूम के घर के सामने फिरौती का पत्र फेंका गया था, जिसके बाद परिजनों ने पत्र को कोतवाली पुलिस को मुहैया कराया.