उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: पूर्व ग्राम प्रधान के आवास से देशी शराब और स्प्रिट बरामद

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पूर्व प्रधान के आवास पर भारी मात्रा में देशी शराब, स्प्रिट तथा खाली बोतल बरामद हुई है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

maharajganj news
कार्रवाई में जुटी पुलिस

By

Published : Apr 9, 2020, 6:35 AM IST

महराजगंजःजिले के पनियरा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी से सटे एक पूर्व ग्राम प्रधान के आवास से भारी मात्रा में देशी शराब, स्प्रिट और खाली बोतल बरामद हुई है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

पूर्व ग्राम प्रधान पन्नेलाल जायसवाल के आवास पर नकली देशी शराब बनाने की सूचना किसी ने अधिकारियों को दी थी. पनियरा पुलिस ने पन्नेलाल जायसवाल के आवास पर छापा मारा.

पूरे आवास की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब, स्प्रिट, खाली शराब की बोतल और ढक्कन बरामद किया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र हड़कंप मच गया. पूर्व ग्राम प्रधान पन्नेलाल जायसवाल के पास देशी शराब की कुछ भट्ठियां आवंटित हैं.

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा लाॅकडाउन किये जाने के बाद से सभी शराब की दुकानें बंद हो गयी हैं. बरामद शराब और स्प्रिट के आधार पर पनियरा पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details