महराजगंज : पुलिस ने शनिवार यानी 27 अगस्त को हुए अंजू मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. महराजगंज के एसपी डाक्टर कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी अन्नू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
एकतरफा प्यार में पागल युवक ने किया था महाराजगंज में अंजू का मर्डर - अंजू की हत्या का आरोपी अन्नू सिंह
पुलिस ने महाराजगंज के अंजू मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. महराजगंज के एसपी डाक्टर कौस्तुभ ने बताया कि एकतरफा प्यार में पागल युवक ने महराजगंज कंप्यूटर सीखने जा रही 17 वर्षीय किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
मंगलवार को अंजू मर्डर केस का खुलासा करते हुए एसपी डाक्टर कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी अन्नू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह को हिरासत में लिया था. उससे पूछताछ में हत्या के पीछे की वजह सामने आई. डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि गजरा गांव का रहने वाला आरोपी अन्नू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह अपने गांव की अंजू से एकतरफा प्यार करने लगा था. मौका पाकर आरोपी अंजू से अपने प्रेम का इजहार करता रहा लेकिन हर बार उसे निराशा मिलती थी. अन्नू सिंह की पत्नी काफी समय से मायके मे रह रही थी, दोनो में बोलचाल बंद था.
बता दें कि संतोष सिंह की तीन पुत्रों में सबसे छोटी अंजू सिंह 12वीं पास करने के बाद इंदरपुर चौराहा स्थित शांति कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर सीखती थी. अंजू हत्या के आरोपी अन्नू सिंह से कोई लगाव नहीं रखती थी. इस बात से अन्नू काफी परेशान रहता था. अन्नू से 26 अगस्त की दोपहर में भी अन्नू का अपने दोस्त के साथ अंजू का पीछा किया था. कंप्यूटर क्लास जाने के दौरान उसने अपने प्रेम का इजहार किया मगर अंजू ने उसके प्रस्ताव के ठुकरा दिया था. अंजू के इस रवैये से आरोपी अन्नू सिंह क्षुब्ध था. 26 अगस्त की रात उसने अपने दोस्त विवेक पाण्डेय के साथ अंजू की हत्या की प्लानिंग कर ली . उसने कंप्यूटर क्लास जाने के दौरान टारगेट करने का इरादा कर लिया. 27 अगस्त को करीब 12:40 बजे अंजू कंप्यूटर सीखने के लिए के लिए घर से जा रही थी. रास्ते में ग्राम बारीगांव स्थित सागौन के बागीचे के पास उसने अंजू के गले पर चाकू से हमला कर हत्या कर दिया था और मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया था .
पढ़ें : महराजगंज में छात्रा की गला रेतकर हत्या