उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज पुलिस ने लकड़ी की तस्करी करने वालों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीते 19 अगस्त को लकड़ी तस्करों ने वन दरोगा और क्षेत्राधिकारी पर फायरिंग दी थी. इसी कड़ी में पुलिस ने आज तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By

Published : Aug 31, 2019, 7:51 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में लकड़ी तस्कर.

महराजगंज: जिले के वन क्षेत्राधिकारी के ऊपर बीते 19 अगस्त की रात में हमलाकर आरोपी पिकअप सहित लकड़ी लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस को आज सफलता प्राप्त हुई है, जिसमें पुलिस ने दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
दरअसल, बीते 19 अगस्त की रात को लक्ष्मीपुर रेंज से वन तस्कर लकड़ी काट कर ले जा रहे थे. इसी सूचना पर वन दरोगा और क्षेत्राधिकारी कोतवाली थाना क्षेत्र के रसूलपुर में तस्करों का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान तस्करों ने फायरिंग करते हुए वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया था.इस घटना में वन क्षेत्राधिकारी घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रात भर पुलिस तस्करों को खोजती रही, लेकिन तस्कर फरार हो गए थे. वहीं शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने इस घटना का अनावरण करते हुए दो आरोपियों को असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details