महराजगंजःजिले कीसोनौली सीमा(sonauli border) पर गुरुवार को पुलिस और एसएसबी टीम ने एक महिला समेत दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके चुंगल से चार लड़कियों को छुड़वाया. ये तस्कर नौकरी देने के नाम पर लड़कियों की तस्करी करते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.
बता दें, कि भारत नेपाल की सौनेली सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मानव तस्कर कुछ लड़कियों को लेकर नेपाल से भारत में घुसपैठ कर रहे हैं. इसके बाद एसएसबी और पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर 4 लड़कियों को बरामद किया तथा एक महिला समेत दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया.