उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानव तस्कर नेपाल से भारत ला रहे थे चार लड़कियां, पुलिस ने दबोचा - महराजगंज में पुलिस

महराजगंज में पुलिस और एसएसबी टीम(Police and SSB team) ने महिला समेत दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके चुंगल से 4 लड़कियों को भी छुड़वाया है.

etv bharat
मानव तस्कर

By

Published : Sep 8, 2022, 6:01 PM IST

महराजगंजःजिले कीसोनौली सीमा(sonauli border) पर गुरुवार को पुलिस और एसएसबी टीम ने एक महिला समेत दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके चुंगल से चार लड़कियों को छुड़वाया. ये तस्कर नौकरी देने के नाम पर लड़कियों की तस्करी करते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.

बता दें, कि भारत नेपाल की सौनेली सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मानव तस्कर कुछ लड़कियों को लेकर नेपाल से भारत में घुसपैठ कर रहे हैं. इसके बाद एसएसबी और पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर 4 लड़कियों को बरामद किया तथा एक महिला समेत दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया.

पढ़ेंः लखनऊ में हो रहा था बिटकॉइन के जरिए नशे का कारोबार, तस्कर डार्क वेब से ढूंढते थे कस्टमर

एसएसपी आतिश सिंह ने बताया कि चारों लड़कियों को मानव तस्करों के द्वारा पैसे और काम का लालच देकर उन्हें गोरखपुर ले जाए जा रहा था. इनको सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया. दोनों मानव तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया है.

पढ़ेंः हिस्ट्रीशीटर पकड़ने गई पुलिस टीम पर छोड़ा कुत्ता, एक सिपाही घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details