महरागंज:जनपद में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में पाकिस्तानी छुहारा, काली मिर्च और विदेशी सिगरेट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है.
महराजगंज: विदेशी सामान समेत तीन तस्कर गिरफ्तार - three smugglers arrested in maharajganj
यूपी के महराजगंज में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पाकिस्तानी छुहारा, काली मिर्च और विदेशी सिगरेट समेत अन्य चीजें बरामद की गई हैं.
लॉकडाउन के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर पब्लिक मोमेंट्स पर रोक लगी हुई है. वहीं भारत-नेपाल सीमा पर खुलकर तस्करी चल रही है. तस्कर नेपाल से तस्करी कर सामानों को भारत ला रहे हैं. तस्करी की सूचना पर सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है. जवानों ने छापेमारी करते हुये सोनौली सीमा से भारी मात्रा में पाकिस्तानी छुहारा, काली मिर्च और विदेशी सिगरेट समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद तीनों को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.
आपको बता दें कि कोरोना के कारण लॉकडाउन होने से पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से भारत नेपाल की सोनौली सीमा पब्लिक मोमेंट्स के लिए सील कर दिया गई है. केवल मालवाहक ट्रक ही भारत से नेपाल जा रहे हैं. वहीं तस्कर भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर नेपाल से तस्करी कर भारत के बाजारों में सामान भेज रहे हैं, जिसकी सूचना एसएसबी और पुलिस को मिली. पुलिस ने सूचना पर सोनौली स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर 119 बोरी विदेशी काली मिर्च, छुहारा, सिगरेट और टूथपेस्ट समेत अन्य सामान बरामद किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया.