महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के रामकुमार इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा चल रही थी. तब केंद्र व्यवस्थापक ने चेकिंग के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक छात्र को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई. इसके अलावा, नेता सुभाष कृषि सैनिक बाकी विनोद नगर मौलागंज परीक्षा केंद्र पर एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया है. नकल के साथ पकड़े गए छात्र को रेस्टिकेट कर दिया गया.
बता दें, पनियरा थाना क्षेत्र के रामसुर मुराती देवी इंटर कॉलेज भवानीपुर के छात्रों का परीक्षा केंद्र रामकुमार इंटर कॉलेज पनियरा को बनाया गया है. मुराती देवी इंटर कॉलेज का परीक्षार्थी हिन्दी की परीक्षा देने आया था, लेकिन उसने स्वयं परीक्षा में न बैठकर अपने साथी को अपने स्थान पर बिठा दिया था.