महराजगंज:जिले की कोठीभार पुलिस ने शुक्रवार को फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी गैंगरेप के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर किया है. इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया है. 20 फरवरी की रात सिसवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही युवती के साथ आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था.
पीड़िता के पिता के तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही आईपीसी की धारा 376-डी के तहत केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया था. वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी रामसनेही घटना के दिन से ही फरार चल रहा था.