महराजगंज: जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मानिक तालाब में कुछ लोगों के द्वारा एक शख्स को लोहे के खंभे में बांधकर पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. मामला संज्ञान में आने के बाद पुरंदरपुर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
महराजगंज: खंभे में बांधकर पीटने वाले आरोपियों पर FIR - महराजगंज पुलिस समाचार
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक शख्स को खंभे में बांधकर पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
चुन्नीपुर गांव के अखिलेश व अवधेश ने शनिवार को गांव के ही टोला धनहिया निवासी हरिश्चंद्र को लोहे के खंभे में रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया. वहीं इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सभी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि जिस व्यक्ति को लोहे के खंभे में बांधकर पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है, उसने आरोपियों के खिलाफ पेड़ काटने की वन विभाग में शिकायत की थी. इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता को रस्सी से लोहे के खंभे में बांधकर उसकी पिटाई कर दी. साक्ष्य के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.