महराजगंज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 12 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शिवमूरत के खिलाफ एक धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद से ही पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी. एसपी ने आरोपी पर 12 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
महराजगंज: 12 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - 12 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
यूपी के महराजगंज जिले में पुलिस ने 12 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस आरोपी को कई महीनों से ढूंढ रही थी.
![महराजगंज: 12 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार maharajganj news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:38:35:1594397315-up-mah-01-the-police-arrested-the-prize-crook-of-12-thousand-dry-7209013-10072020205343-1007f-03418-1029.jpg)
जानें पूरा मामला
कानपुर एनकाउंटर के बाद से महराजगंज पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके चलते पुलिस ने 12 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 2019 में सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बागापार टोला बरईठवा के शिवमूरत के खिलाफ एक धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद शिवमूरत पुलिस के हाथ नहीं लगा, जिसके चलते एसपी ने इस पर 12 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. शुक्रवार देर शाम सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि पुलिस ने एक 12 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस पर पिछले साल एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.