महराजगंज :जनपद के सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर बॉर्डर के समीप नेपाल के पगडंडी और खेतों के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रही उज्बेकिस्तान की दो युवतियों को पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त गश्ती टीम ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवतियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम का केस दर्ज किया गया है. इनसे कई सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुईं हैं.
भारत में अवैध ढंग से घुस रहीं थीं उज्बेकिस्तान की दो महिलाएं, पुलिस व एसएसबी टीम ने किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें :महराजगंज की धरती से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दहाड़, अगर कोई अटैक करे तो भारतीय सेना देगी मुंहतोड़ जवाब
भगवानपुर नेपाल बॉर्डर के समीप पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम गश्त पर थी. तभी नेपाल सीमा की तरफ पगडंडी के रास्ते दो युवतियां आती दिखाईं दीं. सुरक्षा एजेंसियों ने जब उन्हें रोककर पहचान करने की कोशिश की तो दोनों युवतियां चेहरे से विदेशी प्रतीत हुईं. शुरुआती पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं. भारत में दाखिल होना चाहती हैं.
जांच के दौरान उनके पास भारत में प्रवेश करने के लिए वीसा, पासपोर्ट सहित अन्य कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रही गिरफ्तार विदेशी महिलाओं ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में इलाज कराने जा रहीं थीं. दोनों के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ में जुटी हैं.