उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने महाराजगंज में जनसभा को किया संबोधित, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां - maharajganj politics news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराजगंज जिले में चुनावी दौरा किया. चुनावी सभा के दौरान उन्होंने पूर्वांचल की जनता को साधने का प्रयास किया.

ETV BHARAT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Feb 28, 2022, 10:49 PM IST

महाराजगंजः जनपद की पांच विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में आगामी 3 मार्च को मतदान होना है. चुनावी प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराजगंज जिला मुख्यालय पर आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों को विकास विरोधी बताते हुए भाजपा की सरकार की उपलब्धियां गिनाई और भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की.

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दो सालों से तेजी से बदलती दुनिया की स्थिति सब देख रहे हैं. पूरी दुनिया कई चुनौतियों से गुजर रही है. इस हालात से कोई भी अछूता नहीं रह सकता. ऐसी स्थिति में भारत का ताकतवर होना सबसे बड़ी जरूरत है. खेती से लेकर सेना तक, समंदर से स्पेस तक भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना होगा. उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है. इसलिए जनता का वोट भारत को ताकतवर बनाने के लिए भी है.

पीएम मोदी

पढ़ेंः सीएम योगी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, लोगों से की मतदान की अपील

प्रधानमंत्री ने कहा कि घोर परिवारवादियों की सरकारों ने विकास से जानबूझकर वंचित रखा है. उन लोगों ने कोई भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम नहीं किया. पूर्वांचल को सड़कों से वंचित रखा. इन लोगों की नीतियों की वजह से क्षेत्र की चीनी मिलें बंद हो गई. किसानों की हालत बदतर होती गई.

उन्होंने कहा कि आज महाराजगंज कुशीनगर और पूर्वांचल के साथ पूरा उत्तर प्रदेश विकास की राह पर चल पड़ा है. इससे परिवारवादियों की नींद हराम हो जाती है. उनको बुरा लगता है कि पूर्वांचल कैसे आगे बढ़ रहा है पूर्वांचल को जात पात में उलझाकर खुद यूपी का विकास रोकना चाहते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज नेपाल बॉर्डर पर सड़कों का जाल बिछ रहा है. मुख्य सड़कें फोरलेन व हाईवे में बदली जा रही है. कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू होने के बाद से इस पूरे इलाके में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.

सीमा क्षेत्र से सटे आखिरी गावों के विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज नाम से एक विशेष योजना बनाई गई है. और इसके लिए धन का भी प्रावधान किया है इस योजना के माध्यम से सीमावर्ती गांवों को ताकत देने का काम करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details