महाराजगंजः जनपद की पांच विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में आगामी 3 मार्च को मतदान होना है. चुनावी प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराजगंज जिला मुख्यालय पर आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों को विकास विरोधी बताते हुए भाजपा की सरकार की उपलब्धियां गिनाई और भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की.
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दो सालों से तेजी से बदलती दुनिया की स्थिति सब देख रहे हैं. पूरी दुनिया कई चुनौतियों से गुजर रही है. इस हालात से कोई भी अछूता नहीं रह सकता. ऐसी स्थिति में भारत का ताकतवर होना सबसे बड़ी जरूरत है. खेती से लेकर सेना तक, समंदर से स्पेस तक भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना होगा. उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है. इसलिए जनता का वोट भारत को ताकतवर बनाने के लिए भी है.
पढ़ेंः सीएम योगी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, लोगों से की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री ने कहा कि घोर परिवारवादियों की सरकारों ने विकास से जानबूझकर वंचित रखा है. उन लोगों ने कोई भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम नहीं किया. पूर्वांचल को सड़कों से वंचित रखा. इन लोगों की नीतियों की वजह से क्षेत्र की चीनी मिलें बंद हो गई. किसानों की हालत बदतर होती गई.