महराजगंज: नौतनवां नगर पालिका के ईओ के ऊपर हमले के आरोपी को एसडीएम की गैर मौजूदगी में जमानत देने वाले पेशकार को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही एसडीएम को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. यह कार्रवाई डीएम डॉक्टर उज्जवल कुमार द्वारा की गई.
नौतनवा नगर पालिका जाने वाली गली में बीते बुधवार को दोपहर में ईओ वीरेन्द्र राव पर अचानक हमला हो गया था. जिसके बाद ईओ के तहरीर पर नौतनवां पुलिस ने भुंडी गांव के दो सगे भाई आशिक अली उर्फ झुल्लू कुरैशी व वारिश अली कुरैशी सहित 7 लोगों के खिलाफ शांति भंग के मामले में कार्रवाई की गई थी. शुक्रवार को पुलिस आशिक अली को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई थी. जहां कार्यालय में उस दौरान एसडीएम नहीं थे. एसडीएम को सूचना दिए बगैर पेशकार आनंद कुमार श्रीवास्तव ने आशिक अली कुरैशी को छोड़ दिया.