महराजगंज: लाॅकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे जिले के लगभग 400 मजदूर प्रदेश सरकार की पहल पर आज अपने गांव पहुंचे. यहां ब्लॉक स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटर में उनका स्क्रीनिंग करके उन्हें 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है. क्वारंटाइन सेन्टर के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जिले के इंटर कॉलेज को चिन्हित किया गया है. जहां इन मजदूरों को रहने खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है.
इसकी जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों को सौंपा गया है. जिले के सदर ब्लाक में जनता इंटर कॉलेज कोटा मुकुंदपुर, पनियरा में राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा, परतावल में पंचायत इंटर कॉलेज परतावल, धानी में जीवन ज्योति इंटर कॉलेज करमहा, लक्ष्मीपुर में भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज भागीरथीपुर को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है.